19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला में ही होगा शिक्षकों की शिकायतों का निबटारा

शिक्षकों की पदस्थापन सहित अन्य शिकायतों का निष्पादन जिला मुख्यालय स्तर पर ही होगा.इस संब्ध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है.

प्रतिनिधि, सीवान. शिक्षकों की पदस्थापन सहित अन्य शिकायतों का निष्पादन जिला मुख्यालय स्तर पर ही होगा.इस संब्ध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. एसीएस ने कहा है कि विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक राज्य मुख्यालय में आ जाते है.जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है.शिकायतों के समाधान के लिए शिक्षा विभाग में पूर्व से ही व्यवस्था कायम है.वर्तमान में हुए स्थानांतरण से संबंधित शिकायतों को लेकर शिक्षक सीधे राज्य मुख्यालय में पहुंच रहे है.एसीएस ने कहा है कि इस संबंध में पहले भी स्पष्ट किया गया है कि जिला के अंदर की स्थापना संबंधित समस्याओं को जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति द्वारा केस-टू-केस विचार कर कार्रवाई की जायेगी. अत्यंत ही विशेष स्थिति में अंतर जिला मामले राज्य स्तर पर विचाराधीन होंगे जो भी शिकायतें शिक्षकों द्वारा इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज करायी जायेंगी. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त स्थापना से संबंधित मामलों को सीधे जिला स्थापना समिति के समक्ष रखा जायेगा.पोर्टल के माध्यम से प्राप्त अन्य मामलों में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया जायेगा. इन सभी शिकायतों का नियमित अनुश्रवण राज्य स्तर पर जिलावार नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा किया गया.शिक्षकों की शिकायतों को ऑनलाईन ही प्राप्त किया जायेगा. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शिक्षकों की समस्या के निष्पादन हेतु एक स्ट्रक्चर्ड वेबसाइट स्थापित की गयी है. इसके अंतर्गत इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों को शिकायत दर्ज करने हेतु विकल्प दिया जा रहा है. ई -शिक्षा कोष पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने से शिक्षकों की समस्या का समाधान जल्द हो जायेगा. शिक्षक अब पोर्टल के माध्यम से लंबित वेतन भुगतान, वेतन भुगतान, बकाया वेतन भुगतान, वेतन गणना सही नहीं होना, बकाया गणना सही नहीं होना की शिकायत कर सकते है वही चिकित्सा अवकाश, अध्ययन अवकाश, मातृत्व अवकाश, अन्य अवकाश के लिए आवेदन पोर्टल के जरिए कर सकते है.पीएम पोषण योजना,छात्रों का पोषक राशि,छात्रवृति राशि,बेंच डेस्क की कमी, शौचालय, बिजली, जल आपूर्ति, स्मार्ट क्लास,आईसीटी लैब व अन्य निर्माण संबंधी शिकायत दर्ज हो सकेंगे. असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर व दूरी के आधार पर ट्रांसफर की सुविधा ले सकेंगे.वही शिक्षक चिकित्सीय आपात स्थिति व जान का खतरा से संबंधित शिकायत विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर दर्ज सकते हैं.इस संबंध में 28 अप्रैल 2025 को स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel