15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिन्ना का नारा लगवाने वाला शिक्षक निलंबित

प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरसैया हिंदी में स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडोत्तोलन के समय एक शिक्षक द्वारा बच्चों से कथित तौर पर जिन्ना जिंदाबाद का नारा लगवाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है.

भगवानपुर हाट. प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरसैया हिंदी में स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडोत्तोलन के समय एक शिक्षक द्वारा बच्चों से कथित तौर पर जिन्ना जिंदाबाद का नारा लगवाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को विद्यालय खुलते ही अभिभावक और ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और आरोपित शिक्षक शमीम अंसारी को सेवा से बर्खास्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इधर शोमवार की देर शाम आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. उनका आरोप था कि चार दिन बीत जाने के बावजूद शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचा, जिससे बीइओ और शिक्षक की मिली भगत की आशंका गहराती है. ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे शिक्षक बच्चों को पथभ्रष्ट करने का काम करते हैं. उन्होंने मांग की कि आरोपित शिक्षक की कार्यशैली और नेटवर्क की उच्च स्तरीय जांच हो, उनका मोबाइल भी जब्त कर प्रशासन कार्रवाई करे. प्रदर्शन में परमेश्वर साह, तारकेश्वर साह, मोनू मिश्र, बलिराम महतो, हीरा साह, उपेंद्र मिश्र सहित कई लोग शामिल रहे.सूचना पर पीएसआई पूजा कुमारी विद्यालय पहुंचीं और ग्रामीणों व अभिभावकों से बातचीत कर विद्यालय में पठन-पाठन शुरू करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel