प्रतिनिधि, बड़हरिया. जीएम हाइ बड़हरिया के खेल मैदान में सोमवार को मशाल-2024 के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता ””””मशाल”””” का आगाज हुआ. इसकी विधिवत शुरुआत बीडीओ संदीप कुमार कुमार,सीओ सरफराज अहमद,बीएओ राजीव कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह, शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, महेश प्रभात ,एचएम एहसानुल्लाह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ व सीओ ने 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ कराया. इस मौके पर बीडीओ व सीओ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ””””मशाल”””” ग्रामीण अंचल के बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन का बड़ा मंच है. इसके सहारे बच्चे जिला व प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नया आयाम पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में ढेर सारी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें मंच की जरुरत है. इस प्रतियोगिता में सोमवार को एथलेटिक्स(दौड़ व लंबी कूद), फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो जैसे खेल शामिल हैं. अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग मुकाबले आयोजित किये जा रहे हैं. 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में उमावि हथीगाईं के सुधीर ने प्रथम व उमावि राछोपाली के प्रशांत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.(100 मीटर बालिका वर्ग) में उमावि पड़रौना खुर्द की रीना ने प्रथम, उमवि हलीम टोला की नम्रता कुमारी ने द्वितीय व उमावि पकड़ी की नाजों खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.वहीं 60मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में हाइ स्कूल बाबूहाता की अलिसा सैद ने प्रथम, उमवि कोइरीगांवा की सुप्रिया ने द्वितीय व उमावि सदरपुर की खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 600 मीटर दौड़ (बालिका)में उमवि रानीपुर चौधरी टोला की अमृता ने प्रथम,उमवि हलीम टोला की अर्चना ने द्वितीय व उमावि जगतपुरा की रुपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.600 मीटर दौड़ (बालक) में हाइ स्कूल कैलगढ़ के दीपू ने प्रथम, उमावि औराई के के रविकुमार ने द्वितीय व उमावि रानीपुर चौधरी टोला के प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर दौड़ (बालिका)में उमावि आलमपुर की अंशु ने प्रथम , हाइ स्कूल महावीरगंज की अंशु कुमारी ने द्वितीय व उमावि हथिगाई की रीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.तमाम विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र, खेल किट व नगद पुरस्कार(खाते में) देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षक शंभूनाथ यादव, प्रवीण कुमार, अनिल मांझी, रामनरेश राम,कमाल रोशन, पंकज शर्मा,जगदीश कुमार,अनिल सिंह,महताब आलम, नेयाज अहमद, बैरिस्टर सिंह श्यामदेव यादव, डॉ जीतेंद्र कुमार, सूर्य देव राम,खेल शिक्षक अरविंद शंकर, धर्मेंद्र सिंह, सौम्य राज, प्रेमशंकर सिंह, शंभूनाथ सिंह, उपेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

