प्रतिनिधि,सीवान. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेला में उत्तर बिहार प्रांत के तीन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश ही नहीं, पूरे बिहार क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है. विज्ञान नवाचार से सजे इस प्रतिष्ठित मंच पर उत्तर बिहार के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया.किशोर वर्ग की प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध, सीतामढ़ी की छात्रा बहन गुनगुन कुमारी ने अपनी नवीन व क्रियाशील विज्ञान प्रस्तुति के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. उनकी प्रस्तुति को निर्णायकों ने अत्यंत उपयोगी, रचनात्मक और सामाजिक महत्व वाला बताया.वहीं महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता सीवान की छात्रा बहन ऐश्वर्या सोनी तथा भैया क्रिस कुमार ने तरुण वर्ग विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, उत्तर बिहार प्रांत और पूरे बिहार क्षेत्र का मान बढ़ाया। उनकी संयुक्त प्रस्तुति तकनीकी दृष्टि से प्रभावी व सामाजिक उपयोगिता से परिपूर्ण मानी गई.उत्तर बिहार प्रांत के इन तीनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्या भारती के पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया.संगठन मंत्री ख्यालीराम जी ने कहा कि इन बच्चों ने मेहनत और जिज्ञासा की शक्ति से विज्ञान मेला में जो उपलब्धि प्राप्त की है, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी है. उत्तर बिहार प्रांत के मंत्री डॉ. सुबोध कुमार जी ने कहा कि यह परिणाम सिद्ध करता है कि हमारे विद्यार्थी शोध और नवाचार में देश के शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता रखते हैं.प्रदेश सचिव रामलाल सिंह जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन तीनों छात्रों ने उत्तर बिहार की शिक्षा परंपरा को नया आयाम दिया है। इनके प्रयास सराहनीय हैं.विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार ने कहा कि इन बच्चों की सफलता हमारी शिक्षा कार्यप्रणाली की मजबूती और समाज के सहयोग का परिणाम है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. सीवान विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम ने कहा कि सीवान के महावीरी विद्यालय के दोनों प्रतिभागियों ने अपने विद्यालय के साथ ही पूरे प्रांत का मान बढ़ाया है.तीनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से उत्तर बिहार प्रांत में हर्ष का वातावरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

