13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी पर शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

सावन के चौथे सोमवार को जिले के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.आस्था के जनसैलाब के बीच हर -हर महादेव के जयकारे से मंदिर गूंजते रहे.भक्ताें के अधिक भीड़ की उम्मीद को लेकर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे.

सीवान. सावन के चौथे सोमवार को जिले के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.आस्था के जनसैलाब के बीच हर -हर महादेव के जयकारे से मंदिर गूंजते रहे.भक्ताें के अधिक भीड़ की उम्मीद को लेकर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे. शहर के महादेवा शिव मंदिर में सुबह रिमझिम बारिश के बावजूद लंबी कतार लगी रही. श्रद्धालु अहले सुबह से ही बोल बम का नारा है, शंकर तेरा सहारा है, की जय- जयकार लगाते हुए शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे थे.यह क्रम दोपहर बाद तक लगातार बना रहा. शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, जंगली बाबा व अकोल्ही धाम शिव मंदिर समेत सभी प्राचीन शिवालयों में भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा था. भक्तों में शिव की भक्ति देखते ही बन रही थी. एक हाथ में जल दूसरे हाथ में फूल-बेलपत्र लेकर शिव भक्त मंदिर के गर्भगृह में जलाभिषेक के लिए प्रवेश कर रहे थे.शिवालयों में होने वाली भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन सुबह से ही तैयारी में जुटा रहा. रुद्राभिषेक कर आरोग्य की प्रार्थना की शहर के महादेवा शिव मंदिर, भावनाथ शिव मंदिर, शुक्ल टोली हनुमान मंदिर, कसेरा टोली शिव मंदिर व रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर में शिव के जलाभिषेक के साथ ही पवित्र मास में लोग रुद्राभिषेक व पार्थी पूजन भी करा रहे है. जानकारी ने बताया कि सावन के सोमवार को शिवालयों में पंचाक्षरी मंत्र के साथ दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पंचामृत, इत्र, फलों के रस व गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है, साथ ही महादेव प्रसन्न भी होते हैं. बताया कि सावन में रुद्राभिषेक का जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है. रुद्राभिषेक करने से संकल्प शक्ति में वृद्धि होती है. धन, लाभ व आरोग्यता प्राप्त होती है. बाबा महेंद्रनाथ धाम में तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक सिसवन. प्रखंड के मेहंदार में स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी से जल भकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचे थे.श्रद्धालु मंदिर के पास स्थित कमलदाह सरोवर से जल भरकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किय. इस दौरान बोल बम एवं हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा महेंद्रनाथ बाबा की नगरी गूंज उठी. रविवार की रात 1 बजे से हीं श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा का जयघोष करते हुए जल चढ़ाया.मेले को लेकर प्रशासन काफी सतर्क दिखा. सुरक्षा को लेकर दिखी चौकसी देर रात तक प्रशासनिक टीम सीसीटीवी के जरिए मेले की निगरानी करते नजर आये.सीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष श्रवण पाल रात्रि से ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे थे भीड़ की बात करें तो पिछले तीन सोमवारी से भीड़ ज्यादा थी.पुजारियों के अनुसार चौथी सोमवारी को करीब-करीब ढाई लाख से ज्यादा भक्त महेंद्र नाथ को जलाभिषेक किया .ड्यूटी के लिए जा रहा पुलिसकर्मी गिरकर हुआ बेहोश मेहंदार मेले से हटकर भदौर बगीचे में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.जब ड्यूटी के लिए बाइक से आ रहा एक पुलिसकर्मी गिरकर बेहोश हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. हंसनाथ धाम पर दिनभर भक्तों की लगी रही कतार गुठनी. प्रखंड के सोहगरा बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह के चौथी सोमवारी को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा हंसनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और आरती के बाद लोगों को जलाभिषेक करने की अनुमति मिल गई. जिसको देखते हुए रविवार की देर शाम को ही मंदिर समिति ने लोगों के ठहरने के लिए खास तैयारी की थी. मंदिर समिति के अनुसार सावन के चौथी सोमवारी को एक लाख से अधिक लोगों ने बाबा हंसनाथ पर जलाभिषेक किया. जिनमेंइस बार गोरखपुर, देवरिया, लार, सलेमपुर, बलिया, सिकंदरपुर, गाजीपुर, मऊ, भाटपार, भटनी, सीवान, छपरा, गोपालगंज जिले से लोगो ने आकर जलाभिषेक कियें. स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने की थी तैयारी सोहगरा में सावन के चौथी सोमवारी के दिन स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने आने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले से बने चार्ट पर काम किया था.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले लोगों को पहले मुख्य मार्ग से पैदल मंदिर के मुख्य गेट तक आने की इजाजत थी. इसके बाद मुख्य द्वार पर लाइन में खड़े होने के बाद संख्या के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह में जाने की इजाजत दी गई. जबकि इसके पूर्व मुख्य मार्ग, मुख्य द्वार, प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती रही.बाबा हंस नाथ सेवा समिति एवं युवा सदस्यों द्वारा प्रमुख रूप से सहयोग किया जा रहा है. वहीं बीडीओ डॉ संजय कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, पीएसआई चांदनी कुमारी, एसआई संतोष राम, एएसआई पंकज कुमार समेत अन्य पुलिस बल, पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. शिवालयों में देर शाम तक होती रही पूजा हसनपुरा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों अर्थात अरंडा, हसनपुरा शिवालय, उसरी बुजुर्ग शिव मंदिर, माईराम के मठिया, रजनपुरा शिव मंदिर, चांद परसा शिव मंदिर, तेलकथु आदि शिव शिवालयों में पूजा अर्चना को ले श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों द्वारा विधि विधान से सभी शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालु बेलपत्र, भांग, धतूरा, जल, दूघ आदि से शिव लिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक की. इस दौरान जय शिव जय शिव की जयघोष से समूचा वातावरण गूंजायमान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें