10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवेदनशील इलाकों में होगी जवानों की तैनाती: एसडीपीओ

मुहर्रम पर्व को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में मुहर्रम के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही साथ संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरक्षी तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में विचार विमर्श किया गया.

प्रतिनिधि, सीवान. मुहर्रम पर्व को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में मुहर्रम के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही साथ संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरक्षी तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बताते चलें कि 5 जुलाई को रात में तथा 6 जुलाई को दिन में ताजिया निकाला जाएगा. एसडीपीओ ने उपस्थित लोगों से सहयोग करने की अपील किया और अफवाह से बचने का और अनुशासन के साथ ताजिया निकालने का अपील किया. वहीं दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना परिसर में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के सरपंच, मुखिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. जहां थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि भाईचारे के साथ मिलजुल कर मोहर्रम का पर्व मनाए. यदि किसी प्रकार का अफवाह कोई फैलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. वहीं संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की जाएगी. साथ ही थाना की गश्ती वाहन भी अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करती रहेगी. बैठक में पंकज सर्राफ, मो कलीम, राजीव रंजन राजू, दयानंद, फजल अली, उमेर फरीद, खैरूल बसर, चांद अली, मो इजहार, प्रकाश सोनी, प्रो असरार, संजय कुमार श्रीवास्तव, जनमेंजय, हब्बू, अभय, अजय कुमार, डॉ अली असगर, आमिर नसीम व संजय सोनी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel