प्रतिनिधि, सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ढ़ाला के समीप शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एक कार को जब्त कर लिया. उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ढाला होते हुए एक कार शराब की खेप लेकर आ रही है. सूचना पर उत्पाद थाना के सअनि पिंटू कुमार ने जांच शुरू की. जांच के दौरान लक्ष्मीपुर ढाला के पास एक कार आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया. जांच के दौरान कार के अंदर से 324 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर सह चालक हरियाणा सोनीपत के नगर थाना क्षेत्र के सोनीपत निवासी राज कुमार है. कार को जब्त कर लिया गया. बताया कि तस्कर से पूछताछ कर उसे भी जेल भेज दिया गया. वहीं उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले दो दिनों में उत्पाद विभाग द्वारा 92 शराबियों व 14 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 568.600 लीटर अवैध देसी शराब एवं 182.600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. प्रेमिका से अनबन के बाद प्रेमी ने खाया जहर सीवान. नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मिस्कार टोली में प्रेम प्रसंग में एक युवक जुनैब ने जहर खा लिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. गंभीर हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .जानकारी के मुताबिक युवक किसी लड़की से बातचीत करता था. जिसको लेकर विवाद हुआ था. फोन पर बातचीत के दौरान लड़ाई हुआ. जिसके बाद जहर खा लिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

