प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया चट्टी स्थित छठ घाट के समीप से पुलिस ने हथियार और मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को मंगलवार को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार तस्कर एमएच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मुकुल यादव है. मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक तस्कर हथियार और मादक पदार्थ के साथ जा रहा है. जहां सूचना पर सरेया चट्टी के समीप स्थित छठ घाट के समीप छापेमारी की गई तो तस्कर भागने लगा. जिसे जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया और जांच के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और 1.36 ग्राम चरस बरामद किया गया . पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर चरस कहां से आया और यह कहां लेकर जा रहा था. फिलहाल तस्कर से पूछताछ की जा रही है. तस्कर पर है तीन मामले दर्ज बताते चले की गिरफ्तार तस्कर मुकुल यादव पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन मामला दर्ज है. जिसमें हुसैनगंज थाना में आर्म्स एक्ट से एक सहित दो मामला और जीरादेई में एक मामला दर्ज है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. बोले थानाध्यक्ष मामले की जांच की जा रही है ,वहीं गिरोह में कितने लोग हैं इसकी जांच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मिहिर कुमार थानाध्यक्ष, हुसैनगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

