प्रतिनिधि, सीवान. आरपीएफ ने बुधवार को गोरखपुर–छपरा पैसेंजर ट्रेन से उतर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया. प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर राज कुमार प्रसाद मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाने के वार्ड 14 निवासी है. उक्त ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंचने के दौरान आरपीएफ यात्रियों की निगरानी कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. जिसमें उसने अपने शरीर में छिपाकर 35 बोतल विदेशी शराब ले जा रहा था. जब्त शराब की कुल मात्रा 6 लीटर है. आरपीएफ ने बरामद शराब और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. कार्रवाई में उत्पाद विभाग के शामिल निरीक्षक रूपेश कुमार, आरपीएफ के उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, नीरज कुमार पांडेय, बब्लू कुमार यादव एवं सोनू सिंह शामिल थे. चारपहिया वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार घायल बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के पुरैना बाजार के पास बुधवार को अज्ञात चारपहिया वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार घायल हो गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सानी कुड़वां के 70 वर्षीय ब्रह्मानंद तिवारी किसी काम से पुरैना बाजार आये कि अचानक उनकी स्कूटी को अज्ञात चारपहिया वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये. परिजनों व बाजारवासियों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि उनके पैर में चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

