प्रतिनिधि. गुठनी. नगर पंचायत के योगियाडीह गांव के समीप मिश्र घाट पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोक कर जांच किया. जांच के दौरान दोनों वाहनों पर शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल सवार एक को शराब के साथ पकड़ लिया. वहीं मौका का फायदा उठा दो तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मिश्र घाट के समीप जांच की गई जहां 14 पेटी (121) लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वहीं इस कार्रवाई में एक को गिरफ्तार किया गया. दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है. गिरफ्तार की पहचान थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर गांव निवासी विकाश कुमार गोड़ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार आरोपितों की पहचान नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित आदित्य कुमार जायसवाल उर्फ बंटी व दरौली थाना क्षेत्र के अगसरा गांव निवासी आकाश कुमार यादव उर्फ गोलू के रूप में हुई है. पुलिस उनके खिलाफ छापेमारी कर रही है. ऑटो में बने तहखाने से शराब बरामद सीवान. उत्पाद विभाग टीम ने शनिवार की सुबह गुठनी स्थित श्रीकलपुर चेकपोस्ट से ऑटो में बने तहखाना से शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया. . मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान एक सीएनजी ऑटो के छत पर बनाया गया तहखाने से 86.400 लीटर शराब बरामद किया गया .वहीं शराब लेकर आ रहा चालक को भी गिरफ्तार किया कर लिया गया .गिरफ्तार तस्कर सारण जिले के अमनौर निवासी विवेक कुमार है. जिसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

