14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 पेटी देसी शराब के साथ तस्कर धराया

मंगलवार को सीवान उत्पाद विभाग के एएसआइ राजीव कुमार शुक्ला ने मैरवा के इंगलिश गांव के समीप से गुठनी के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान उसके पास से यूपी निर्मित 10 पेटी देसी शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एक बाइक भी जब्त किया है.

मैरवा. मंगलवार को सीवान उत्पाद विभाग के एएसआइ राजीव कुमार शुक्ला ने मैरवा के इंगलिश गांव के समीप से गुठनी के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान उसके पास से यूपी निर्मित 10 पेटी देसी शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एक बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के पड़री गांव के राज भारती के रूप में हुई है. इधर शराब तस्करी रोकने के लिए मैरवा में दो चेकपोस्ट बनाये गये है. स्थानीय पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की पुलिस टीम सीमावर्ती इलाकों में जांच करती रहती है. मौर्या एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार प्रतिनिधि, सीवान. आरपीएफ सीवान और भटनी टास्क टीम ने मंगलवार को 15028 मौर्या एक्सप्रेस के कोच एस 2 में जांच के दौरान एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के केयूस निजामत भठी चौक निवासी मो कुर्बान है. प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि जांच के दौरान युवक के पिट्ठू बैग और झोले से 10 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत 12,960 रुपये आंकी गई. तस्कर को करवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. छापेमारी में सउनि शैलेन्द्र पाण्डेय, गिरीश नारायण राय,केशव प्रसाद और सुक्खू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel