प्रतिनिधि,सीवान.पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 10 से 14 जुलाई तक आयोजित 91वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सीवान जिला एथलेटिक्स संघ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 पदक जीतकर बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त किया. पिछले वर्ष 14वें स्थान पर रहे सिवान ने इस बार लंबी छलांग लगाते हुए सभी को चौंकाया. सीवान एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है. इस वर्ष संघ के सचिव डॉ. आमिर उल हक को पहली बार टी.आई.सी. हेड के रूप में चुना गया, वहीं विनय कुमार और पूजा कुमारी को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया. साथ ही कई युवाओं को ऑफिशियल वॉलेंटियर की भूमिका मिली.डॉ. आमिर ने बताया कि खिलाड़ियों ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच तीन से चार हीट पार कर पदक पर कब्जा जमाया.सीवान के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते. कड़ी मेहनत और तीन से चार हीट की टक्कर दे कर मेडल पर कब्ज़ा किया. पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कौशल गिरी ने अंडर 16 बालक शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल,पंकज कुमार,अंडर 23 बालक 3 किलो मीटर स्टीप्लेचेस दौड़ में गोल्ड मेडल,सुहानी परवीन अंडर 18 बालिका हाई जम्प इवेंट में गोल्ड मेडल,पूजा सिंह अंडर 23 बालिका 1500 मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल,पूजा सिंह, अंडर 23 बालिका 5 किलोमीटर इवेंट में गोल्ड मेडल,सौम्या राय अंडर 18 बालिका डिस्कस थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल,अलका सिंह, अंडर 18 बालिका शॉट पुट इवेंट में गोल्ड मेडल,पदम गिरी, मेंस कैटेगरी शॉट पुट इवेंट में गोल्ड मेडल,पदम गिरी मेंस कैटेगरी कब हैमर थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल,संदीप यादव, अंडर 16 बालक 60 मीटर दौड़ इवेंट में गोल्ड मेडल,सौम्या राय, अंडर 18 बालिका शॉट पुट इवेंट में सिल्वर मेडल,प्रताप कुमार सिंह अंडर 23 शॉट पुट इवेंट मे सिल्वर मेडल,आयुष कुमार, अंडर 18 बालक ट्रिपल जम्प इवेंट में सिल्वर मेडल,राहुल चौरसिया मेंस कैटेगरी 10 किलोमीटर इवेंट में सिल्वर मेडल,पंकज कुमार, अंडर 23 बालक 10किलोमीटर इवेंट में सिल्वर मेडल,अर्पित सिन्हा अंडर 14 बालक ट्राईथलोन बी इवेंट में सिल्वर मेडल,मनंजय कुमार मेंस कैटेगरी के लॉन्ग जम्प इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल,यशवंत सिंह, अंडर 20 बालक शॉट पुट इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल,मधु प्रिया अंडर 23 बालिका 400 मीटर दौड़ इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल,नगमा खातून महिला कटेगरी 400 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज़ मेडल,अभिमन्यु कुमार अंडर 23 बालक लॉन्ग जम्प इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल,अंकित कुमार अंडर 20 बालक 5 किलोमीटर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल,अमन कुमार अंडर 18 बालक शॉट पुट इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल, प्रताप कुमार अंडर 23 बालक डिस्कस थ्रो इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल,यशवंत सिंह,अंडर 20 बालक हैमर थ्रो इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल,समीक्षा अंडर 16 बालिका शॉट पुट इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया. ज़िला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष पदम गिरी, जावेद अशरफ खान, सह सचिव कबीर अहमद, सदस्य मुदस्सिर मुस्ताक, अभिजीत कुमार, गोविंद गुप्ता, सिद्धि कुमार, प्रसिद्ध समाजसेवी इंतेखाब अहमद ने खिलाड़ियों को बधाईयां दी तकनीकी निदेशक विनय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर 19वीं ओपन एथलेटिक्स, ईस्ट ज़ोन एथलेटिक्स एवं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट के भेजे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

