Weather: सीवान में प्रचंड गर्मी व उमस से जूझ से लोगों को सोमवार को कुछ राहत मिली. आंधी व हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया. हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज नहीं की गयी. अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आर्द्रता 33 फीसदी रहा. भीषण गर्मी व उमस से आम जनजीवन बुरी तरह बेहाल है. गर्मी के चलते आम से लेकर खास लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कड़ी धूप भी लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है
आंधी में उड़े करकट
सोमवार की दोपहर कुछ समय के लिए आकाश में बादल मंडराने के साथ ही तेज हवा चली व लाइटिंग के साथ हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिली. हालांकि बूंदाबांदी बंद होने के साथ ही फिर से उमस बढ़ गयी है. मौसम विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार गिरी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से निकले चक्रवातीय तूफान के चलते आकाश में बादल छाये हुए हैं. तूफान के प्रभाव से कहीं-कहीं तेज हवा के साथ ही वज्रपात व हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इससे ज्यादा फायदा नहीं होगा. लोगों को उमस व गर्मी से राहत नहीं मिल पायेगी.
तेज आंधी व पानी से परेशान दिखे लोग
सोमवार की दोपहर तेज आंधी व बूंदाबांदी से मौसम तो सुहाना हो गया. वहीं इससे लोगों को परेशानी भी हुई. बारिश के साथ करीब 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चली. तेज हवा के कारण ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों के टिन-टप्पर भी उड़ गये. हालांकि अभी तक कहीं से कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
बिजली व्यवस्था हुई प्रभावित
तेज आंधी व पानी से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई. लोगों को करीब चार घंटे तक बिजली नहीं मिली. कई इलाकों में आंधी के चलते विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. घरों में बिजली नहीं होने के कारण अधिकांश बीमार लोग परेशान रहे. साथ ही विद्युत पर आधारित लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित होने लगे. घरों, कार्यालय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इन्वर्टर की बैट्री भी जवाब दे गयी. विद्युत कर्मियों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर इंसुलेटर पंक्चर तथा अन्य तकनीकी खराबी को दूर किया गया, जिसके बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हुई.
Also Read: सीवान में शिक्षिका के पिता को अपराधियों ने मारी गोली, बेटी को कोचिंग छोड़कर वापस लौट रहे थे घर