सीवान. गुरुवार को समाहरणालय सभागार में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की.
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व कारगर कदम उठाने पर चर्चा हुई. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि वाहन चालकों के साथ-साथ सड़क प्रयोगकर्ताओं के बीच जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से जिलास्तर पर सांसद की अध्यक्षता में संसद सदस्य सुरक्षा समिति का गठन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया है. बताया कि समिति की इस वर्ष की प्रथम बैठक है. प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर समिति की बैठक होनी है. बैठक में चर्चा के दौरान डीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह ओवर स्पीडिंग वाहनों का परिचालन, गलत दिशा में वाहन का परिचालन, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन का परिचालन करना, सड़कों पर बिना इंडिकेटर जलाये वाहनों को मोड़ देना व चालकों के प्रशिक्षण की कमी सहित अन्य उल्लंघन शामिल है. वहीं, डीएम ने जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सभी संभव प्रयास किये जाने की जानकारी दी. इसमें हेलमेट चेकिंग अभियान लगातार चलाने के साथ-साथ जिले में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने की भी जानकारी शामिल रही. बताया कि सीवान नगर परिषद क्षेत्र में यातायात के सुचारू परिचालन के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए पार्किंग स्थल बनाये जा रहे हैं. यातायात थाने के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. यातायात थाने के लिए वांछित भूमि का चयन कर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करवाया जा रहा है. वहीं, बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल नौ ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन जगहों पर सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप स्पीड लिमिट का सांकेतिक बोर्ड, रिफ्लेक्टर एवं स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाया जा रहा है.यातायात नियमों के पालन की दिलायी गयी शपथ :
वहीं, सांसद सीग्रीवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति सड़क सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने, सड़क यातायात को सुचारू ढंग से संचालित करने, सड़क संरचनाओं में सुधार करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य से गठित की गयी है. बताया कि सड़क मार्ग से यात्रा करने को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके, इसके लिए सबों को समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है. वाहन चालकों को जागरूकता अभियान के तहत सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करने से संबंधित जानकारी दी जानी चाहिए. कहा कि परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन इस कार्य को मुस्तैदी से लगातार करते रहे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी ढंग से कमी लायी जा सके. अंत में सांसद द्वारा परिवहन विभाग, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा जारी शपथ पत्र के जरिये सड़क सुरक्षा के प्रति उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

