भगवानपुर हाट (सीवान). भगवानपुर आभूषण लूटकांड के दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस की छापेमारी तेज रही. इस बीच एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. यह आशंका जतायी जा रही है कि हिरासत में लिया गया युवक दुकान पर ग्राहक बनकर आया था, जिसने कांड को अंजाम देने में लाइनर की भूमिका निभायी. हालांकि अभी पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. इस मामले में भगवानपुर हाट पुलिस ने दो सौ ग्राम स्वर्ण आभूषण की लूट की प्राथमिकी दर्ज की है. मालूम हो कि भगवानपुर गांव में अच्छेलाल साह के घर में ही मौजूद आभूषण की दुकान में मंगलवार को बदमाशों ने लूटपाट की थी. इस दौरान ग्रामीणों के प्रतिरोध करने पर आठ की संख्या में तीन बाइकों से आये नकाबपोश बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे. दुकानदार के मुताबिक बदमाश दौ सौ ग्राम स्वर्ण आभूषण लेकर भागने में सफल रहे.
ग्राहक बनकर बैठा युवक संदेह के घेरे में :
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वारदात के दौरान पहले से ही एक युवक दुकान पर ग्राहक बनकर बैठा हुआ था, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिया गया युवक अमित कुमार जिनेदपुर गांव का रहनेवाला है. यह संदेह जताया जा रहा है कि अमित ने इस घटना में लाइनर की भूमिका निभायी होगी. घटनास्थल से अमित के गांव की दूरी 12 किलोमीटर से अधिक है. चर्चा इस बात की है कि आमतौर पर गांव की इस दुकान पर इतने दूर से ग्राहक नहीं आते हैं. इससे पुलिस का संदेह और गहरा गया. उसके मोबाइल के कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. अगर संदेह सही साबित हुआ, तो कांड का खुलासा करने में पुलिस को मदद मिलेगी.सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस :
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है, पर सभी अपराधियों के चेहरे पर कपड़ा बंधा होने से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. इसके बावजूद पुलिस फुटेज के आधार पर घटना की तह तक जाने में जुटी है. इसके अलावा अन्य रास्तों पर भी मौजूद सीसीटीवी कैमरे का भी पुलिस पता लगाकर उसके फुटेज से मदद लेने की कोशिश कर रही है.एफएसएल और स्वान दस्ता की टीम ने जुटाये साक्ष्य :
घटना की देर शाम एफएसएल और स्वान दस्ता पहुंचा था, जिसमें एसएफएल टीम के कर्मियों ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गये तथा स्वान दस्ता में शामिल कर्मियों ने अपराधियों की पहचान के लिए सोंधानी गांव की तरफ स्वान के पीछे पीछे गये. घटना स्थल से सारण जिले की सीमा करीब होने से पुलिस की निगाहें अन्य थाना क्षेत्रों में भी टिकी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद बदमाश सोंधानी गांव के रास्ते फरार हो गये थे. यह मार्ग आगे मशरख की तरफ निकल जाता है.एसपी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश :
घटना के दूसरे दिन बुधवार को एसपी अमितेश कुमार ने भगवानपुर स्थित घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिखायी गयी हिम्मत की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिस तत्परता से पुलिस को सूचना दी और अपराधियों का सामना किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. जांच प्रक्रिया को तेज करने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए सख्त निर्देश दिये. इसके पहले घटना की शाम एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन ने भी मौके का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

