15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसवन के थानाध्यक्ष निलंबित

सिसवन थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सारण रेंज के डीआइजी द्वारा अनुशासन हीनता के आरोप में यह कार्रवाई की की गई है.

सीवान. सिसवन थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सारण रेंज के डीआइजी द्वारा अनुशासन हीनता के आरोप में यह कार्रवाई की की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टुनटुन कुमार सिसवन थाना से पहले सारण के जनता बाजार थाना में थानाध्यक्ष के पद पर थे. चर्चा है कि जनता बाजार थाना से ट्रांसफर होने के बाद थाना परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था ,जिसमें एक शराब के धंधेबाज द्वारा उनसे हाथ मिलाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार मैरवा. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गश्ती के दौरान एक तस्कर को एक बोरा शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में उसके पास से 27 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक हीरो बाइक भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा गांव के राकेश यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक का शव किया बरामद सीवान. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप से शुक्रवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया.मृतक की पहचान विजय कुमार सोनी के रूप में हुई है जो गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी बनारसी सोनी का पुत्र था.बताया जाता है कि वह सीवान में रहकर कबाड़ चुनने का काम करता था.मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel