सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि सूचीकरण व अनुमति आवेदन हेतु छात्रों से लिए जाने के मामले में सदर प्रखंड स्थित श्री विद्या सुन्दर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अमलोरी-सरसर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह व विशिष्ट शिक्षक प्रेम कुमार सोनी से डीपीओ माध्यमिक अमिताभ कुमार ने स्पष्टीकण पूछा है. डीपीओ ने यह कार्रवाई इस मामले में पुख्ता सबूत मिलने के बाद की है. विशिष्ट शिक्षक प्रेम कुमार सोनी द्वारा छात्रों से समिति द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि छात्रों से मांगे जाने का लिखित शिकायत पत्र एवं निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने का वीडिया वायरल प्राप्त हुआ है. डीपीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछा है कि क्यों नहीं विशिष्ट शिक्षक प्रेम कुमार सोनी का सहभागी मानते हुए आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय. मामले में दोनों को अपना-अपना जवाब 24 घंटे के अन्दर साक्ष्य सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दिव्यांगजनों की टीम छपरा के लिए रवाना सीवान: राज्य के दिव्यांगजनों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने तथा खेल कौशल को चिन्हित करने हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग व,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 24 सितंबर तक पारा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है.इस खेल प्रतियोगिता में जिले के 30 दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.जिन्हें शुक्रवार को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में निर्धारित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु समाहरणालय परिसर से बस को सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा हरी झंडी दिखाकर छपरा के लिए रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

