15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसंख्या के आधार पर मिले हिस्सेदारी

बुधवार को मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में कानू अधिकार रैली का आयोजन कानू विकास संघ के तत्वावधान में किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने किया. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू और विशिष्ट अतिथि उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग के सदस्य गणेश साव कानू रहे.

सीवान. बुधवार को मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में कानू अधिकार रैली का आयोजन कानू विकास संघ के तत्वावधान में किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने किया. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू और विशिष्ट अतिथि उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग के सदस्य गणेश साव कानू रहे. मुख्य अतिथि अजय कानू ने कहा कि हमारे समाज की जनसंख्या 4% से भी अधिक है. लेकिन कोई भी पार्टी हमें जनसंख्या के आधार पर किसी चुनाव में टिकट नहीं देती है. इसलिए संघ ने कहा कि जो भी पार्टी हमें जनसंख्या के अनुसार टिकट देगी, हम उसी के साथ चले जाएंगे. उद्यमी एवं व्यवसाय आयोग के सदस्य गणेश साव कानू ने कहा कि हम अभी एकजुट नहीं हुए तो आने वाले दिनों में हमारे समाज को कोई भी पार्टी नहीं पूछने वाली है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा कानू समाज अब जग चुका है. इसलिए सीवान में कानू अधिकार रैली का आयोजन किया गया है. साथ ही वरीय जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि यह रैली जिला के लिए ऐतिहासिक है. कार्यक्रम में नप की चेयरमैन सैंपी गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अनुराधा गुप्ता, ऋषिदेव साह, डॉ उमेश गुप्ता व डॉ कृष्णमोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel