प्रतिनिधि, मैरवा. मैरवा नगर पंचायत के नवका टोला में नाला का पानी सड़क पर कई महीनों से बह रहा है. इससे लोगों आक्रोश है. रविवार की सुबह नगरवासियों ने सड़क पर उतरकर नगर पंचायत की उदासीनता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नगरवासियों का आरोप है कि विगत कई महीनों से सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. लोगों को आने जाने के काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर दर्जनों बार नगर पंचायत कार्यालय से लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद से शिकायत किया गया. उसके बाद भी नगर पंचायत उदासीन बना हुआ है. नगरवासियों ने अल्टीमेटम दिया कि एक सप्ताह में नाले के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं किया जाता है तो नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे. बताते चलें कि नगर पंचायत वार्ड तीन में 10 वर्ष पूर्व नाला कुछ ही दूरी तक बनाकर पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं कराया गया. उसे वैसे ही छोड़ दिया गया. इस मार्ग में हाइवा आने जाने से नाला क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके बाद नाला का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क पर जल जमाव हो गया है. जिससे दुर्गंध निकल रहा है. दुर्गंध से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. जलजमाव होने से मुहल्लों में मच्छर की संख्या बढ़ने लगीं है. जिससे कई बीमारी बढ़ने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

