15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइंस में मेहनाज ,कॉमर्स में विवेक व ऑर्टस में प्रिया जिला टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. दोपहर 1.30 बजे रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सफल छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तीनों संकायों में जिला स्तर पर टॉप थ्री में 12 छात्र -छात्राएं शामिल रही.

प्रतिनिधि, सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. दोपहर 1.30 बजे रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सफल छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तीनों संकायों में जिला स्तर पर टॉप थ्री में 12 छात्र -छात्राएं शामिल रही. विज्ञान संकाय में गंडक उच्च विद्यालय तरवारा की छात्रा मेहनाज परवीन 473 अंक 94.6 प्रतिशत के साथ जिला टॉपर रहीं. जबकि राजकीय इंटर कॉलेज सह माध्यमिक विद्यालय दीनदयालपुर की तहरीम फातिमा 471 अंक ( 94.2℅) के साथ दूसरा व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भागर सिसवन के रोहित कुमार सहनी 465 अंक ( 93℅) के साथ जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि आर्ट्स में जिला टॉपर का गौरव उवि आंदर की छात्रा प्रिया कुमारी ने 466 अंक (89.8 ℅)के साथ प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप में 452 अंक (90.4 ℅) प्राप्त कर राजकीय इंटर कॉलेज सह माध्यमिक विद्यालय दीनदयालपुर की अंजलि कुमार व इस्लामिया सिनियर सेकेंड्री स्कूल की सिमरन परवीन रही. जबकि 448 अंक ( 89.6℅) के साथ तीसरा स्थान तीन छात्र डीएवी कॉलेज सीवान के शहीद अशरफ, माध्यमिक विद्यालय महुआरी की पलक शर्मा व जेडए इस्लामियां कॉलेज सीवान की सिद्दिका तसलीम ने प्राप्त किया है. वहीं कॉमर्स की बात करें तो दारोगा प्रसाद राय कॉलेज सीवान के छात्र विवेक कुमार 449 अंक (93.2 ℅) के साथ जिला टॉप किया है. जबकि दूसरा स्थान 445 अंक (89℅) के साथ डीएवी कॉलेज सीवान के प्रिंस कुमार व 444 अंक (88.8 ℅) के साथ डीएवी उवि सह इंटर कॉलेज सीवान की रिशिका गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. छात्रों की इस सफलता पर डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, डीपीओ माध्यमिक जय कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. डीइओ ने कहा कि यह शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व छात्रों के कड़ी मेहनत का परिणाम का है. जिले के 43 केंद्रों पर एक से 15 फरवरी तक आयोजित हुई थी परीक्षा बीएसइबी द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष 51 हजार 841 छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा से जिले के 43 केंद्रों पर एक से 15 फरवरी तक आयोजित हुई थी. सीवान अनुमंडल में 33 व महाराजगंज अनुमंडल में 10 केंद्र बनाये गये थे. शामिल परीक्षार्थियों में छात्र की संख्या 25 हजार 454 व छात्राओं की संख्या 27 हजार 383 थी. संकायवार संख्या की बात करें तो विज्ञान संकाय में 30 हजार 511, कला संकाय में 19 हजार 424 तथा वाणिज्य संकाय में 1904 छात्र छात्राओं की संख्या थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel