13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण आवास सहायक होंगे बर्खास्त

विधानसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों की लापरवाही के कारण सड़क किनारे वीवीपैट की पर्ची पाई गई है, उनके विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हुसैनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छपिया पश्चिमी टोला के विशिष्ट शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद को निलंबित करते हुए उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है, वहीं इस कृत्य में शामिल अन्य तीन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.

सीवान. विधानसभा चुनाव के दौरान जिन लोगों की लापरवाही के कारण सड़क किनारे वीवीपैट की पर्ची पाई गई है, उनके विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हुसैनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छपिया पश्चिमी टोला के विशिष्ट शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद को निलंबित करते हुए उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है, वहीं इस कृत्य में शामिल अन्य तीन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि कमिशनिंग के दौरान जिन तीन कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई थी, उन तीनों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई है. इसमें एक ग्रामीण आवास सहायक, जिससे शोकॉज मांगा गया है, उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा टेक्निकल सुपरवाइजर से भी शोकॉज किया गया है, जिसे बर्खास्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी चूक है, इसमें शामिल कर्मियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel