9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ का सीवान जंक्शन पर फ्लैग मार्च

दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को सीवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेल थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल, फ्लैग मार्च किया गया

प्रतिनिधि, सीवान. दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को सीवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेल थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल, फ्लैग मार्च किया गया. मॉक ड्रिल के तहत प्लेटफार्म संख्या-1 पर एक्सीलेटर के पास एक लावारिस पिट्ठू बैग मिलने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे क्षेत्र को कॉर्डन पार्टी द्वारा घेर लिया. सायरन बजाते हुए यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर हटा दिया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बैग को मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरणों से जांचा. .अभ्यास के दौरान आरपीएफ और रेल पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3, सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य चिन्हित स्थलों पर संयुक्त गश्त और निगरानी भी की. दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि,गुठनी. दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर सोमवार के दोपहर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, एसडीपीओ गौरी कुमारी, बीडीओ डॉ संजय कुमार व थानाध्यक्ष मनीष कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व क्यू आर टी टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, तेनुआ मोड़, सेलौर, बलुआ, जतौर बाजार, डरैला, सोहगरा, कुर्मौली, गुठनी चौराहा होते हुए थाना परिसर में आकर समाप्त हो गया. स्थानीय प्रशासन ने दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को लोगों से शांति पूर्वक मानने की अपील किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel