सीवान. मंगलवार को सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर निगरानी एवं चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने तीन युवकों को रील और फोटो बनाते हुए गिरफ्तार किया. यह घटना प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर उस समय घटी जब रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सामान्य निगरानी की जा रही थी. पकड़े गए युवकों की पहचान वशिष्ठ कुमार, गुड्डन कुमार तथा विशाल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. तीनों युवक गोपालगंज जिले के सुहागपुर गांव के निवासी बताए गए हैं. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि रेलवे परिसर में रील और फोटो बनाते हुए पकड़े गए इन युवकों को स्टेशन परिसर में अनुशासनहीनता और न्यूसेंस फैलाने के आरोप में रेलवे अधिनियम की धारा 145 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बल पोस्ट पर लाया गया, जहां उनके विरुद्ध क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 269/25 से 271/25 दर्ज किया गया. चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र की झुनापुर हाइवे चौराहा से चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक आते देखे गए. जहां पुलिस को देख वह बाइक घुमाकर भगाने का प्रयास करने लगे. जहां जवानों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी तलाशी ली गई तो बाइक चोरी का निकाला .इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया . पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है. गिरफ्तार चोरों में गोपालगंज निवासी शमशाद अहमद और साहब राजा शामिल है .जिसे बाइक के संबंध में पूछताछ करने के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

