प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 स्थित पुरानी मस्जिद से लेकर नोनियाडीह तथा नोनियाडीह से लेकर कर्पूरी पथ तक नगर पंचायत द्वारा सड़क व नाला का निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार की रात सड़क का निर्माण कराने से मुहल्लावासी आक्रोशित हो गए. मुहल्लेवासियों का आरोप है कि नप अध्यक्ष शारदा देवी ने अपने चहेते को सड़क निर्माण का कार्य दिया है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश है कि जो भी पीसीसी पुराना है उसको उखाड़कर ही बनना है. इसके लिए नगर पंचायत के अभियंता नीलेश कुमार ने भी आकर इस मामले को देखकर मुहल्लेवासियों को आश्वस्त किया था. सोमवार की मध्य रात्रि जब लोग सो रहे थे तभी नगर पंचायत के संवेदक द्वारा रातों रात सड़क की ढलाई करवा दी गयी. जब सुबह मुहल्ले के लोग जगे तो देखा कि सड़क का निर्माण हो गया है. मुहल्लेवासी प्रहलाद स्वर्णकार, मानवेन्द्र कुमार अभय, मनन साह, ध्रुप साह, बच्चा स्वर्णकार, ओमप्रकाश स्वर्णकार, कृष्णा स्वर्णकार, नसरूल मियां, शाहीद हुसैन, क्यूम मियां, उमाशंकर गोंड, अशोक चौधरी का कहना है कि हमलोगों के बार बार कहने के बावजूद नप अध्यक्ष एवं उनके पति ने अपनी दबंगई दिखाते हुए लूट खसोट की नीयत से इस सड़क का निर्माण करवा दिया है. मुहल्लेवासियों ने इसकी जांच के लिए डीएम, लोक शिकायत निवारण, एसडीओ को पत्र दिया है. वहीं इस संबंध में नप अध्यक्ष शारदा देवी का कहना है कि सड़क निर्माण होना था. लेकिन मौनिया बाबा मेला को देखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया गया है. क्योंकि शहर का एकमात्र बाइपास रोड़ है. इस संबंध में इओ हरिश्चंद्र ने बताया कि जिसने भी रातों रात यह कार्य किया है उसपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. निर्माण की गुणवत्ता की भी जांच की करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

