9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू पीड़ित मरीजों की हो रही नियमित जांच: डॉ संजीव

डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में दिख रहा है. इसकी रोकथाम के लिए लगातार जगह-जगह दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दिनों 13 मरीजों की पहचान की गई. जिसमें से 11 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

रघुनाथपुर. डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में दिख रहा है. इसकी रोकथाम के लिए लगातार जगह-जगह दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दिनों 13 मरीजों की पहचान की गई. जिसमें से 11 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. शेष दो मरीजों की नियमित जांच चल रही है. उनकी स्थिति भी काफी बेहतर है. संभव है कि दो दिनों के अंदर उन्हें भी डिस्चार्ज करके दवा बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. जल जमाव वाले स्थानों पर फॉगिंग आदि की व्यवस्था की जा रही. जहां से सबसे ज्यादा मरीज मिले है वहां से मरीजों को थोड़ा भी लक्षण मिलने पर तुरंत डेंगू का जांच किया जा रहा है. डॉ सिंह ने बताया कि बीते दिनों सबसे ज्यादा मामले रघुनाथपुर बाजार में ही मिले थे जो मुख्यालय से बेहद करीब थे. समय से उपचार के बाद अब सभी मरीज स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए स्वयं को तत्पर रहना आवश्यक है हालांकि डेंगू से बचाव अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है. अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. डेंगू पीड़ित मरीजों का प्रतिदिन जांच किया जा रहा है. डॉ सिंह ने बताया कि सोमवार को लगभग 1 दर्जन लोगों के डेंगू जांच किया गया हालांकि एक भी डेंगू का पीड़ित मरीज नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel