15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी नहीं देने पर होटल संचालक पर हुई थी फायरिंग

. महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव के समीप बदमाशों ने रविवार कि रात्रि लगभग 10 बजे अफराद मोड़ स्थित लाइन होटल से घर जाने के क्रम में एक दैनिक अखबार के छायाकार के भाई व महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव निवासी दिलीप सिंह की बयान पर गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह पर रंगदारी नहीं देने को लेकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग को लेकर प्राथमिक की महाराजगंज थाना में दर्ज कराई है.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव के समीप बदमाशों ने रविवार कि रात्रि लगभग 10 बजे अफराद मोड़ स्थित लाइन होटल से घर जाने के क्रम में एक दैनिक अखबार के छायाकार के भाई व महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव निवासी दिलीप सिंह की बयान पर गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह पर रंगदारी नहीं देने को लेकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग को लेकर प्राथमिक की महाराजगंज थाना में दर्ज कराई है. दिलीप ने पुलिस को बताया है कि अफराद मोड़ स्थित अपने शिवम लाइन होटल से काम निपटा कर रविवार कि रात्रि करीब 10 बजे अपने बुलेट बाइक से अपने गांव मांघी लौट रहे थे.जैसे कि माघी गांव के मदरसा से लगभग सौ मीटर दूरी पर तीन मुहानी के पास पहुंचा तो देखा कि सच्चिदानंद सिंह सड़क के बीचो-बीच अपने बाइक लेकर खड़ा हुआ था. हमने पूछा कि क्या हाल है इतने में सच्चिदानंद सिंह ने हाथ में लिए पिस्तौल से मुझ पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा तो मैं अपने बुलेट से उतरकर भागने लगा.इस दौरान एक गोली मेरे बाजू को छूते हुए निकल गई. भागने के दौरान जमीन में गिरने से मेरे दोनों घुटने व पर बुरी तरह जख्मी हो गए थे फिर भी मैं किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.किसी तरह फोन से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी.सूचना मिलते परिजन व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचते.तब तक अपराधी घटनास्थल से भाग निकला. थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सच्चिदानंद सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel