महाराजगंज. प्रखंड के नौतन गांव के खेल मैदान के ग्राउंड में सोमवार को नौतन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रामापाली क्रिकेट क्लब की टीम ने गोहपुर क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. सोमवार को प्रखंड के नौतन गांव स्थित खेल मैदान में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच रामापाली और गोहपुर के बीच खेला गया, इसमें विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पांच हजार नगद और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दो हजार रुपए नगद कमेटी ने प्रदान किया. मैच का उद्घाटन महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने फीता काटकर किया गया. खेल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच पूर्व विधायक के द्वारा सिक्का उछाल कर टॉस किया गया. इसमें टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी गोहपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 202 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामापाली की टीम ने चार विकेट खोकर 204 रन बनाकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड महाराजगंज पूर्व विधायक हेमनारायण साह द्वारा प्रदान किया गया. इस मौके पर सुभाष प्रसाद, संजय महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

