सीवान. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने रविवार को इंस्पेक्टर राजू कुमार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष बनाया है. एसपी ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को डीआइयू में तबादला किया है. एसपी ने बताया कि कार्यहित में इंस्पेक्टर राजू कुमार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष बनाया गया है. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल सीवान. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हुआ. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापाेखर की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल गए. घायलों की पहचान मैरवा निवासी अजीत कुमार व अमन कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप की है, जहां दो बाइक टक्कर में चार लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान पचरूखी निवासी मनोज राय, ललन कुमार व सराय थाना क्षेत्र मखदूम सराय निवासी विपिन कुमार व पंकज कुमार के रूप में हुई है. सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र सीवान. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी के दौरान जिले के पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में उनके सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने में जिले के एसडीपीओ सहित अलग-अलग थानों के पदाधिकारी शामिल है. एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद रही. इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें एसडीपीओ से लेकर थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

