सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने मॉनसून के दौरान सुरक्षित और निर्बाध रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं.रेलवे ने बोल्डर, क्वेरी डस्ट, सैंड, सिंडर, खाली सीमेंट बैग, सर्विस गर्डर, वुडेन स्लीपर, जी.आई. वायर, जनरेटर टॉर्च, टेंट और तारपोलिन जैसी आवश्यक सामग्रियों का पर्याप्त भंडारण किया है. यह सामग्री ऐसी जगहों पर रखी गई है, जहां से जरूरत पड़ने पर तुरंत लदान किया जा सके. आपात स्थिति के लिए तैयारियां मंडल ने छपरा स्टेशन पर 12 वैगन बोल्डर और 4 वैगन क्वेरी डस्ट को ऑन व्हील रखा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपयोग हो सके. इसके अलावा, चिह्नित स्थानों पर ऑन-ग्राउंड बोल्डर, क्वेरी डस्ट और अन्य सामग्री भी तैयार रखी गई है. संवेदनशील रेलखंडों पर निगरानी मॉनसून के दौरान रेलपथों और पुलों की सुरक्षा के लिए 15 स्थानों पर स्टेशनरी पेट्रोलिंग और 12 रेलखंडों, जैसे फेफना-औड़िहार, छपरा-बलिया, छपरा-थावे, भटनी-छपरा ग्रामीण, भटनी-औड़िहार, और वाल्मीकिनगर-कप्तानगंज, पर अप और डाउन लाइन पर मोबाइल पेट्रोलिंग की जा रही है.उन तटबंधों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां पिछले वर्षों में कटान या बाढ़ की समस्या देखी गई थी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जारी किया नया एप सीवान. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप स्व रेल लांच किया है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ऐप यात्रियों को सभी महत्वपूर्ण रेलवे सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम और आनंददायक बनती है. स्व रेल की खासियत: इस ऐप की सबसे बड़ी विशेषता इसका सिंगल साइन-ऑन सिस्टम है, जिसके जरिए यात्रियों को बार-बार लॉगिंन करने की जरूरत नहीं पड़ती. एक ही खाते से यात्री टिकट बुकिंग, रद्दीकरण, पीएनआर स्टेटस जांच, ट्रेन समय-सारणी, सीट उपलब्धता, स्टेशन सुविधाएं (वेटिंग रूम, पार्किंग, रिटायरिंग रूम), खाने-पीने का ऑर्डर और शिकायत दर्ज करने जैसी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

