प्रतिनिधि,सीवान. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर शुक्रवार को एनई रेलवे मजदूर यूनियन, सीवान शाखा की ओर से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की शुरुआत सिग्नल कार्यालय से हुई, जो विद्युत एवं इंजीनियरिंग कार्यालय, रेलवे कॉलोनी और ए.ई.एन. कार्यालय होते हुए पुनः इंजीनियरिंग कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ.कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के शाखा मंत्री विनोद रंजन गिरी ने किया. जबकि अध्यक्षता अध्यक्ष सुधीर सिंह ने की.विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री विनोद रंजन गिरी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के समय ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठवें वेतन आयोग की घोषणा की गई थी, लेकिन इतने दिनों बाद भी आयोग के गठन की अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इससे न केवल रेलकर्मियों बल्कि केंद्रीय व राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों में भी गहरा असंतोष है.सरकार को अविलंब आठवें वेतन आयोग की कमेटी का गठन करना चाहिए.आज भी रेलकर्मियों को उत्पादकता आधारित बोनस छठे वेतन आयोग के आधार पर दिया जा रहा है. छठे वेतन आयोग के अनुसार बोनस की सीलिंग 7000 रुपये है, जबकि सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये तय है. इसलिए बोनस भुगतान सातवें वेतन आयोग के आधार पर किया जाना चाहिए. साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा लागू यूपीएस में कर्मचारियों से की जा रही 10 प्रतिशत कटौती को भी वापस लिया जाना चाहिए.इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं यूनियन पदाधिकारी शामिल हुए. इनमें प्रमुख रूप से अब्दुल मजीद खां, मोहम्मद जान खां, सत्येंद्र पंडित, मोहम्मद तौफीक, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, कमर अली, प्रमोद कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, सुभाष यादव, रजनीश सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार, ओमप्रकाश, हेमंत कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

