प्रतिनिधि,सीवान. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में की गई.उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों पर व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा युक्तिकरण से संबंधित मतदान केंद्रों का सत्यापन 25 एवं 26 जून को कर लिया गया है. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के पश्चात जिला में कुल 369 मतदान केंद्र बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि पहले 2539 मतदान केंद्र जिला में थे. परन्तु 1200 मतदाता के आधार पर जिला में वर्तमान में मतदान केंद्रों की संख्या 2908 हो गई है. मतदान केंद्रों का प्रस्तावित ड्राफ्ट सभी सदस्यगण को उपलब्ध कराया गया. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बैठक की गई है.जिसमें युक्तिकरण से संबंधित सभी जानकारी सदस्यगण को दी जा रही हैं. युक्तिकरण के पश्चात ड्राफ्ट पब्लिकेशन के विरुद्ध 06 जुलाई तक दावा- आपत्ति अथवा सुझाव मांगा गया है. दावा-आपत्ति अथवा सुझाव प्राप्त होने तथा उसके पश्चात उसकी जांच करायी जायेगी. आठ जुलाई तक इसका निष्पादन कर दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि 09 जुलाई अथवा 10 जुलाई की तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में पुनः एक बैठक होगी. इस बैठक के बाद प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची 12 जुलाई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाएगा.जहां से सूची 14 जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग भेजी जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 18 जुलाई को प्रस्तावित सूची पर अनुमोदन दिया जाएगा.बैठक में सांसद एवं विधायक व उनके प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ, जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

