प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र विस्वार गांव में चाय बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से लगी आग में लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विस्वार गांव निवासी हरिंद्र बासफोर के घर में शनिवार की दोपहर में आग लग गयी इस संबंध में परिजनों का कहना है कि चाय बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. उन्होंने घर में लगी आग की लपटों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की माने तो आग लगने की खबर जबतक गांव में पहुंचती तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्नि शमन वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर मिट्टी, पानी, बालू, से आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर जबतक काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी में बंधे पशु जल गये. और घर के अंदर रखे सामानों को बचाने के दौरान भी परिजन आंशिक रूप से घायल हो गए. पीड़ित हरिंद्र बासफोर का कहना है कि अगलगी में नकदी समेत कपड़ा, आभूषण, अनाज, साइकिल, कागजात व कीमती सामान जल गये है. जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर आग पर काबू नही पाया जाता तो पास के घरों को काफी नुकसान हो जाता. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ डॉ विकास कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, समेत दर्जनों लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि इसकी लिखितजानकारी मिली है. मौके पर कर्मचारी राहुल कुमार द्वारा जाकर मामले की जांच किया गया है. सरकार के तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है