आंदर. थाना क्षेत्र के बलिया में राम जानकी मंदिर के पुजारी अर्जुन साह का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की करेंट से मौत हो गयी. उन्हें पुजारी वाल्मीकि दास के नाम से जाना जाता था. वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के निवासी थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन के भाति शुक्रवार की सुबह मंदिर परिसर की सफाई कर फूल तोड़ने बाहर गये. इसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गए. पुजारी को ग्रामीणों के सहयोग से आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों द्वारा मौत की सूचना पुजारी के परिजनों को दी गयी. पुजारी वाल्मीकि दास लगभग तीन माह से मंदिर में रह कर पूजा अर्चना करते थे. घटना के बाद पुजारी को देखने लोगो का भीड़ उमड़ पड़ी. मां राजमती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. पूर्व जिला परिषद योगेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें संतान देने के साथ ही मुआवजा देने की मांग की. चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार सीवान: नगर थाना क्षेत्र के सिसवन रोड से वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जीबी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी राजन कुमार उर्फ रजत कुमार है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ आ रहा है. सूचना पर वाहन जांच कर चोरी की बाइक के साथ राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया.जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

