प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड में तीन पंचायतों सहुली, पकड़ी व रजनपुरा पंचायत उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वही मंगलवार को प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित सामग्री वितरण किया गया.जिसके बाद वे सभी चुनाव कर्मी अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.जहां आज बुधवार, 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. तीन पंचायतों यथा सहुली, पकड़ी व रजनपुरा पंचायत में हो रहे उपचुनाव को ले कुल 45 बूथों पर मतदान होगा. जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वही मतदान कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट, मतदाता सूची, पहचान पर्चियां, सीलिंग सामग्री व अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए. साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए.सभी बूथों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

