सीवान. नगर थाना क्षेत्र के तिवारी मार्केट में गुरुवार की संध्या सिप्ला दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) अनुज कुमार के साथ बाइक लगाने के मामूली विवाद में एक दवा दुकानदार ने मारपीट कर घायल कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घायल एमआर छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पडरौना निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र अनुज कुमार है. पीड़ित एमआर ने नगर थाना में शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा. जिसके आधार पर नगर थाना पुलिस ने आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन शुक्रवार सुबह जैसे ही यह खबर फैली कि पुलिस ने आरोपित को छोड़ दिया है. जहां एमआर आक्रोशित हो गए. इसके विरोध में 30-40 की संख्या में एमआर नगर थाना पहुंच विरोध प्रदर्शन करने लगे. विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं नगर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान जब पीड़ित अनुज कुमार ने आरोपित को छोड़ने का कारण पूछा, तो एसपी ने कहा कि नये आपराधिक कानून के अनुसार सात साल से कम की सजा वाले मामलों में आरोपी को जेल नहीं भेजा जा सकता. एसपी के इस बयान से एमआर में रोष फैल गया. घटना को लेकर एमआर का कहना है कि जब सीसीटीवी फुटेज में सबकुछ स्पष्ट है, तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही. क्या अब अपराधियों को छूट मिल जाएगी और पीड़ितों को दोबारा पीटा जाएगा. एमआर ने न्याय की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला स्तर पर आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

