प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. तिहरे हत्याकांड के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस की पहलकदमी तेज रही.घटना के बाद से जहां पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है, वहीं घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.इस बीच मलमलिया स्थित पेट्रोल पंप को पुलिस ने सील कर दिया है.यह कहा जा रहा है कि वारदात को अंदाम देने के पूर्व हमलावरों में से अधिकांश ने अपने वाहनों में इसी पंप से तेल भरवाया था. पेट्रोल पंप सील करने के बाद यहां लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी है.जिसके फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा सकती है.हालांकि वारदात के दिन सीसीटीवी चालू हालात में था या नहीं यह अभी पुलिस नहीं बता पा रही है.यह माना जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहचान करने में सीसीटीवी बड़ी भूमिका निभा सकता है.इसको लेकर अपनी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है..घटना के बाद से ही मलमलिया चौक सहित आसपास के बाजारों की सभी दुकानें बंद हैं. आम जनजीवन प्रभावित है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में एनएच 331 और अन्य मुख्य मार्गों पर आवागमन सामान्य रूप से चालू है.चौक से गुजरने वाले वाहन बिना रोक-टोक चल रहे हैं, लेकिन लोग भयभीत हैं और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.मलमलिया चौक के आसपास पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटना की तह तक जाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

