15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया बरामद

फेसबुक से प्यार के झांसे में एक नाबालिग लड़की मध्यप्रदेश से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. मध्यप्रदेश की पुलिस टीम ने शुक्रवार की दोपहर मैरवा थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से सकरा मुहल्ले में छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है.

मैरवा. फेसबुक से प्यार के झांसे में एक नाबालिग लड़की मध्यप्रदेश से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. मध्यप्रदेश की पुलिस टीम ने शुक्रवार की दोपहर मैरवा थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से सकरा मुहल्ले में छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. बरामद युवती मध्यप्रदेश के शिवानी जिला के आंद्रे गांव थाना क्षेत्र की बतायी जाती है. आरोपित युवक गुठनी थाना क्षेत्र के बादल कुमार है. जिसे पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मध्यप्रदेश के आंद्रे थाना के एएसआई आशीष कुमार ने बताया की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला 15 अक्टूबर को थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस टीम के गठन कर मोबाइल लोकेशन की जांच में टीम जुट गयी. किसी मुखबिर के माध्यम से टीम को पता चला तो टीम मैरवा पहुंचकर मैरवा पुलिस के सहयोग से नाबालिग लड़की को एक किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवती ने बतायी की फेसबुक से प्यार हुआ. जिसके बाद मैंने उसके साथ पहले दिल्ली में गयी. वहां 20 दिन रहने के बाद मैरवा चली आयी. मैरवा में एक सप्ताह से किराये की मकान में रहती थी. आरोपित युवक शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करता है. वह शादी में चला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel