सीवान. ईद को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर नगर थाना की टीम ने रविवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च का नेतृत्व नगर इंस्पेक्टर राज कुमार ने किया. मार्च जेपी चौक से शुरू होकर कागजी मोहल्ला, नई किला, शांति वृट, बड़ी मस्जिद, नगर थाना रोड, बड़हरिया मोड़, पीदेवी मोड़, अस्पताल रोड, महादेवा रोड सहित आदि इलाकों निकाला गया. इस दौरान नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो. मौके पर नगर थाना के सभी पदाधिकारी और जवान मौजूद थे. ट्रक चालक ने इंदिरा चौक के गोलंबर में मारा धक्का प्रतिनिधि, तरवारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित पांच मुहानी पर बने इंदिरा चौक गोलंबर से शनिवार की देर रात्रि एक ट्रक टकरा गया. टक्कर की जोरदार आवाज़ सुनकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. ट्रक चालक पटना से सामान लेकर सीवान के तरफ जा रहा था. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि चालक और खलासी सुरक्षित है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

