PM Modi Speech: चुनावी साल में एक बार फिर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान के जसौली में आयोजित एक विशाल जनसभा में बिहार को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई. मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक तरफ जहां विकास परियोजनाओं की झड़ी लगाई, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और राजद पर तीखे राजनीतिक हमले किए.
आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें:
1. बिहार के विकास को बताया भारत की प्रगति की नींव
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए की. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास से ही भारत को महाशक्ति बनने की राह मिलेगी.
2. जंगलराज और पलायन के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार
मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था. आज का युवा उस अंधकारमय दौर को बस कहानियों में सुनता है.
3. आंकड़ों के साथ विकास का ब्योरा
55,000 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण, 1.5 करोड़ घरों को बिजली व जलापूर्ति, 57 लाख पीएम आवास योजना के घर और 12 करोड़ परिवारों को नल का जल जैसी उपलब्धियां गिनाईं.
4. वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करते हुए पीएम ने राज्य के 22 शहरों में जल और सीवरेज परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.
5. विपक्ष को बताया “स्वार्थी गठबंधन”
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष बिहार में फिर जंगलराज लाना चाहता है. लेकिन जनता अब जागरूक है और इन्हें फिर मौका नहीं देगी.
6. गरीबों को दी गई 536 करोड़ की राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 53,666 लाभार्थियों को सीधे खातों में 536 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
7. बिहार को ‘मेक इन इंडिया’ का नया केंद्र बनाने का वादा
मोदी ने कहा कि सारण जैसे जिले में अब लोकोमोटिव का निर्माण हो रहा है, जो अफ्रीका तक भेजे जा रहे हैं. यह बिहार की नई पहचान है.
8. लालू यादव पर हमला और बाबा साहेब का सम्मान
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद नेताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने कहा कि वह बाबा साहेब को दिल में रखते हैं, केवल तस्वीरों में नहीं.
9. ‘गरीबी हटाओ’ नारों पर तंज
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक गरीबी हटाने के सिर्फ नारे दिए गए, लेकिन उनकी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला.
10. “मोदी अभी शांत बैठने वाला नहीं”
अपने भाषण के अंत में मोदी ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है. वे विकास की इस रफ्तार को और तेज करेंगे.
ALSO READ: PM Modi Bihar Visit: “चुप रहने वाला नहीं है मोदी”, सिवान में RJD पर जमकर गरजे पीएम मोदी