21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

बिहार राज्य प्री सुब्रतो कप अंडर-17 में मैरवा की बेटियों ने बिहार चैंपियन बनकर लौटने पर बुधवार को मैरवा स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. चैंपियन बनने वाली सभी खिलाड़ी मैरवा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा और रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी है.

मैरवा. बिहार राज्य प्री सुब्रतो कप अंडर-17 में मैरवा की बेटियों ने बिहार चैंपियन बनकर लौटने पर बुधवार को मैरवा स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. चैंपियन बनने वाली सभी खिलाड़ी मैरवा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा और रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी है. जानकारी देते हुए संजय पाठक ने बताया कि जिले की प्रतिनिधित्व कर रही इन खिलाड़ियों का पहला मुकाबला जमुई के टीम से हुआ. जिसमें जिले की बेटियों ने 9-0 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी. सेमीफाइनल में पश्चिमी चंपारण की टीम के साथ कांटेदार मुकाबले में जिले की बेटियों ने 1-0 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनायी. फाइनल प्रतियोगिता 5 अगस्त के शाम को खेला गया. जिसमें सीवान की ओर से कप्तान पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी और रंजना कुमारी ने एक-एक गोल कर 3 -0 से चैंपियनशिप जीत इतिहास रच दिया. इन खिलाड़ियों के मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरएलबीएसए फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों सहित दर्जनों सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों ने फुल मालाओं एवं मिठाई खिला के स्वागत किया.संजय पाठक ने बताया कि यह विजेता टीम अब दिल्ली में 19 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel