सीवान. जिला नियोजनालय के तत्वाधान में 21 नवंबर को नियोजन सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन पचरूखी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीएसडीसी (केवाइपी सेंटर) में किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में जिले के इच्छुक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. बताया कि जाब कैंप सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक लगेगा. इसमें 18 से 28 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा रोजगार पाने के लिए युवाओं को 12 वीं पास होना अनिवार्य है. एक दिवसीय राेजगार शिविर में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. एक दिवसीय जाब कैंप में शामिल होने वाले युवाओं को जरूरी कागजात साथ रखना होगा. युवाओं को जरूरी दस्तावेज की फोटोकापी यथा दो प्रति रिज्यम, आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, एनसीएस रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि राेजगार शिविर में उपस्थित अभ्यर्थियों को फार्मल ड्रेस में आना होगा. वहीं इस दौरान अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

