10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव वाहन न मिलने से लोगों ने काटा बवाल

शव को घर ले जाने के लिए वाहन नहीं मिलने पर परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव का है, जहां एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई थी.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. शव को घर ले जाने के लिए वाहन नहीं मिलने पर परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव का है, जहां एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार, बाल बंगरा गांव निवासी आदम अली (उम्र लगभग 55 वर्ष) सोमवार की सुबह आम तोड़ने के लिए अपने घर के पास एक आम के पेड़ पर चढ़े थे. उसी दौरान अचानक एक टहनी टूट गई, जिससे वह संतुलन खो बैठे और सीधे जमीन पर गिर पड़े. गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे शहाबुद्दीन अली ने बताया कि पिता की मौत के बाद जब शव को गांव वापस ले जाने के लिए वाहन की मांग की गई, तो अस्पताल प्रबंधन ने वाहन उपलब्ध कराने में असमर्थता जता दी. अस्पताल में शव वाहन तक न होने की जानकारी मिलने पर परिजन आक्रोशित हो उठे. निराश परिजन शव को गोद में उठाकर अस्पताल परिसर से बाहर लाए और एक ऑटो रिक्शा की मदद से शव को गांव ले गए. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लापरवाही का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल प्रबंधन की इस संवेदनहीनता पर नाराजगी जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध नहीं था. प्रशासन को चाहिए कि वह शव वाहन जैसी बुनियादी सुविधा तत्काल उपलब्ध कराए ताकि परिजनों को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े. फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel