सीवान. रेलवे द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ दो चरणों में मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के छठे दिन बुधवार को सीवान जंक्शन पर स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्टेशन एवं कार्यालयों में प्रभात फेरी निकालकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों ओर कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत खाद्य दुकानों पर निरीक्षण कर के एकल उपयोगी प्लास्टिक के उपयोग से बचने हेतु प्रोत्साहित किया गया. इसके साथ ही रेल यात्रियों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. साथ ही साथ अलग कूड़ेदान लगाकर कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने हेतु, रेलवे परिसर में जल निकायों की सफाई के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम एवं श्रमदान का आयोजन किया गया. लोजपा की बैठक सीवान. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की एक बैठक सदरर प्रखंड के सलेमपुर में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना मांझी ने किया. संचालन मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि पार्टी को आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए बूथ लेबल पर मजबूत करना है. महागठबंधन के नेता मतादाओं के बीच जाकर भ्रम फैला रहे हैं. जानबुझ कर वोट से वंचित करने के लिए सूची से नाम काटने का आरोप सरकार पर लगा रहे हैं, जो गलत है. किसी का नाम नहीं कटेगा. ये हार से बौखला कर हमेशा दुष्प्रचार करते हैं. लोजपा कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाकर प्रचार प्रसार करें कि निर्वाचन आयोग द्वारा नाम जोड़ने का कार्य जारी है. पार्टी को और मजबूत करना है. बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के विजन को घर घर तक पहुंचाना है. चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करना है. कार्यक्रम में दिलीप मांझी, श्री राम मांझी, अजित पासवान, उमाशंकर साह, नौशाद खान, पशुराम मांझी, पाशपति राम, अर्जुन पासवान, धमेंद्र गहलोत, मासूम अली व रामाकांत मांझी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

