भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव के तहत दो बीडीसी पदों के लिए बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि मतदान इवीएम के माध्यम से कराया जाएगा. मीरजुमला पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 13 में कुल 8 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जबकि पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 खेड़वा में 13 बूथों पर मतदान होगा. मीरजुमला पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 13 के मतदान केंद्र चलंत बूथ संख्या 118 , मीरजुमला मठिया सामुदायिक भवन प्रांगण बूथ संख्या 119, मीरजुमला मठिया सामुदायिक भवन बूथ संख्या 120, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब, मीरजुमला उत्तर भाग बूथ संख्या 121, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब, मीरजुमला दक्षिण भाग बूथ संख्या 122, राजकीय मध्य विद्यालय बहादुरपुर वाया भाग बूथ संख्या 122(क), राजकीय मध्य विद्यालय बहादुरपुर दाया भाग बूथ संख्या 123, राजकीय मध्य विद्यालय राजपुर उत्तर भाग बूथ संख्या 124 है. यहां कुल 7375 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 3539 महिला एवं 3836 पुरुष मतदाता शामिल हैं. वहीं खेड़वा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 के मतदान केंद्र बूथ संख्या 30, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुहपुर बूथ संख्या 31, प्राथमिक विद्यालय रामपुर महेश पश्चिम भाग बूथ संख्या 32, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिपार पश्चिम भाग बूथ संख्या 33,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिपार पूरब भाग बूथ संख्या 34,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिपार मध्य भाग बूथ संख्या 35, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिपार दक्षिण भाग बूथ संख्या 36, प्राथमिक विद्यालय सानी बगाही पश्चिम भाग बूथ संख्या 37, प्राथमिक विद्यालय सानी बगाही पूरब भाग बूथ संख्या 38, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगाही बूथ संख्या 39, प्राथमिक विद्यालय खेड़वा अहीर टोली पूरब भाग बूथ संख्या 40, प्राथमिक विद्यालय खेड़वा अहीर टोली पश्चिम भाग बूथ संख्या 41, मध्य विद्यालय खेड़वा पूरब भाग बूथ संख्या 42, मध्य विद्यालय खेड़वा पश्चिम भाग है. यहां कुल 3857 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1875 महिला और 1982 पुरुष मतदाता शामिल है. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

