सीवान. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सिसवन थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीमा पार यूपी से बेखौफ शराब आ रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से होकर नाव के सहारे धंधेबाज शराब की बड़ी खेप ला रहे हैं, जहां से अनुमंडल के विभिन्न गांवों में इसकी डिलीवरी होती है. इधर शराब तस्करी और पुलिस करवाई पर नजर डाले तो पिछले एक माह के भीतर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से करीब 360 लीटर शराब की बरामदगी हुई है. जानकारी के मुताबिक शराब माफिया गरीब तबके के लोगों को पैसे का लोभ देकर क्षेत्र में इस धंधे का संचालन करा रहे हैं..प्रतिदिन इस धंधे में शामिल कारोबारी सीमा पार से शराब विभिन्न गाड़ियों से सीवान लाते हैं. गाली गलौज व जाति सूचक शब्द कहते हुए दी धमकी हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर में एस्बेस्टस पर पटाखा छोड़कर आग से क्षतिग्रस्त करने के मामले में पीड़ित तिलेश्वर चौधरी ने चार नामजद सहित 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि बीते 14 नवंबर की रात 9 बजे गांव के ही आमिर खान, आशिफ खान, शाहिद खान, शाकिब खान सहित 20 अज्ञात लोग मेरे घर पर पटाखा फेंक दिया, जिससे मेरे घर के ऊपर रखे एस्बेस्टस और घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. उस वक्त घर की लड़कियां पीडियां की गीत गा रही थी. धमाके से डर से भयभीत होकर भागने लगी. इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने जाती सूचक शब्द कहते हुए धमकी देने लगे. वहीं किसी ने मेरे पैकेट से 2 हजार रुपए ले लिया. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

