10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनरीक्षण के लेकर विपक्ष दिग्भ्रमित कर रहा : जदयू

. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रखंड के कसदेवरा बंगरा में जदयू के पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों की समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो. अयूब की अध्यक्षता में हुई. बैठक उसे और गति प्रदान करने हेतु एवं यथाशीघ्र बीएलए-2 का निर्माण करने हेतु पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया गया

प्रतिनिधि, महाराजगंज. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रखंड के कसदेवरा बंगरा में जदयू के पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों की समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो. अयूब की अध्यक्षता में हुई. बैठक उसे और गति प्रदान करने हेतु एवं यथाशीघ्र बीएलए-2 का निर्माण करने हेतु पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया गया. पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, जिला प्रभारी प्रमोद पटेल एवं जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने जदयू द्वारा प्रदेश से नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक मंजीत सिंह का स्वागत किया. पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरे बिहार में चल रहा है. विपक्ष के कुछ नेता लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. जदयू के कार्यकर्ताओं को सभी मतदाताओं को जागरूक करना है साथ हीं अगर किसी साथी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है तो उनका नाम जुड़वाना है. पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता इस अभियान को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. विपक्ष आज मुद्दा विहीन हो गया है, इसलिए लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जदयू द्वारा विगत दिनों मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली भी निकाली गई थी. जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने पंचायतों एवं बूथों के मतदाताओं को जागरुक करें साथ हीं जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में किन्हीं कारणों से छूट गया है उनका नाम जुड़वाने का काम करें. मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूर्व में भी चलाया गया था एवं इस अभियान के तहत जिन लोगों का नाम छूट गया है उनका जोड़ा जाएगा एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनका नाम हीं हटाया जायेगा. विपक्ष के नेता केवल जनता को भ्रमित करने की राजनीति करने में लगे हैं क्योंकि वे चुनाव में अपनी हार को देख कर भयभीत हैं और तरह तरह के भ्रम फैला कर जनता को दिग्भ्रमित करना चाहते हैं. विपक्ष जो यह भ्रम फैला रहा है कि लोगों का नाम काट दिया जायेगा यह बिलकुल निराधार है. जदयू के नेता एवं कार्यकर्ता सभी मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं और सभी मतदाता इस अभियान में भाग भी ले रहे हैं. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल ने कहा कि सभी मतदाताओं को इस अभियान में शामिल होना चाहिए एवं जिनका नाम वोटर लिस्ट में नही है उनका नाम जुड़वाना का प्रयास होना चाहिए. विपक्ष इस लोकहित से जुड़े विषय को राजनीति के चश्मे से देख रहा है जो निंदनीय है एवं भ्रामक है. बैठक में जिला प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, अमोद प्रियदर्शी, लक्षणदेव पटेल, मनोज सिंह, राकेश श्रीवास्तव, परमेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel