प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र से बड़हरिया -मीरगंज मेन रोड के जगतपुरा गांव के उमावि जगतपुरा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.घटना शनिवार की रात की है. मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र रामेंद्र प्रसाद पटेल के रूप में हुई. वहीं घायलों में पकवलिया गांव के विशुन चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र नरेश यादव, तिलसंडी 512 के मो कासिम के 18 वर्षीय पुत्र साबिर अली और अली अहमद के 20 वर्षीय पुत्र अखलाख अहमद आदि शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी और एंबुलेंस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया. स्थानीय जनता और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर स्थिति देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर अली अहमद के पुत्र अखलाक अहमद इलाज के बाद अपने घर चला गया और नरेश यादव को पैर में चोट आयी है और वे स्वस्थ बताये जाते हैं. वहीं साबिर अली की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सीवान के डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.ब्रेन का आपरेशन हो चुका है और स्थिति में सुधार बताया जाता है. परिजनों के अनुसार रामेंद्र प्रसाद पटेल घर निर्माण के ठेकेदारी का कार्य करते थे. प्रतिदिन की तरह वे देर शाम काम खत्म कर बाइक से ज्ञानी मोड़ होकर घर लौट रहे थे.वे नरेश यादव के साथ जगतपुरा अपग्रेडेड हाइ स्कूल के थोड़ी दूर पूरब पहुंचे ही थे कि लकड़ी बाजार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि रामेंद्र प्रसाद पटेल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है. और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों में से एक पर दो-दो लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ने की संभावना जतायी जा रही है. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रामेंद्र प्रसाद पटेल के शव को परिजनों को सौंप दिया. रविवार को रामेंद्र पटेल का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

