प्रतिनिधि दरौंदा. दरौंदा-महाराजगंज मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के उजाय पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने जिसको मृत घोषित किया उसकी पहचान थाना क्षेत्र के झंझावा गांव निवासी शिवनारायण महतो के पुत्र जामदार महतो के रूप में हुई है. वहीं घायल जीबी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव निवासी बिपिन सिंह के लड़के शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिवम अपने बहन के घर से अपने घर जा रहा था. वही जामदार महतो महाराजगंज से दरौंदा की तरफ जा रहा था. इस बीच दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है