14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध की योजना बनाते एक गिरफ्तार

.गोरेयाकोठी थाना की पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी मौजे निवासी शमसाद अली है. पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इसके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो गोली, एक मोबाइल व एक बाइक को बरामद किया है.

प्रतिनिधि,सीवान.गोरेयाकोठी थाना की पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी मौजे निवासी शमसाद अली है. पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इसके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो गोली, एक मोबाइल व एक बाइक को बरामद किया है. इस संबंध में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दस नवंबर को गोरेयाकोठी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत ग्राम लद्दी मौजे निवासी शमसाद अली आपने घर में अवैध हथियार छुपा कर रखें हुए है तथा अपने अन्य साथियों के साथ लूट की योजना बना रहे हैं.उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरेयाकोठी थाना पुलिस टीम द्वारा लद्दी मौजे पहुंच कर छापेमारी की गई. 24 घंटे में 19 आरोपित गिरफ्तार,जेल सीवान.पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के विशेष अभियान के दौरान 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मामले में एसपी ने बताया कि चोरी कांड में एक, शराब कांड में 17 व आर्म्स एक्ट कांड में एक गिरफ्तारी की गई. वहीं 336 लीटर देशी व 36.37 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. जबकि नौ वारंट व एक कुर्की का निष्पादन किया गया. जबकि बीस हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई. वहीं सात दो पहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन, एक कट्टा, दो गोली, बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel