प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. मलमलिया बाजार में शुक्रवार को तीन लोगों की हत्या के बाद पसरा सन्नाटा अब धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है.घटना के चौथे दिन सोमवार को बाजार में रौनक लौटी. अधिकतर दुकानों के शटर खुले और लोगों की चहल-पहल भी सामान्य दिनों की तरह दिखी. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. संवेदनशील इलाका घोषित किए गए इस बाजार में और पेट्रोल पंप पर सोमवार को भी पुलिस की तैनाती बरकरार रही. पुलिस पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त कर रही है और हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है.अभी भी कौड़ियां वैश्य टोली और कौड़ियां फतेह राय के टोला में पुलिस कैंप कर रही हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि भय का माहौल अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन खरीदारी और कामकाज के लिए लोग घरों से निकलने लगे हैं. घटना के बाद से पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई, कई गिरफ्तारी और सतत गश्ती से लोगों में विश्वास बहाल होता दिख रहा है. बाजार के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि नियमित रूप से पुलिस गश्ती जारी रखी जाए, ताकि भयमुक्त माहौल बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

